“समस्तीपुर:मिक्स्चर मशीन और ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, दो जख्मी
समस्तीपुर।खानपुर.थाना क्षेत्र बाबनघाट से मुजारी जाने बाली मुख्य मार्ग के बीच चौर में टर्निंग के निकट ट्रैक्टर के साथ मिक्चर मशीन सड़क के किनारे गढ़े में पलट गई। इसके कारण गाड़ी के नीचे दबने से एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख़्मी बताए गए हैं।
घटना शनिवार की देर संध्या की बताई गई है।स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन की मदद से दोनों जख़्मी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के मुगलानीचक गांव निवासी मो.गुलाब (50 वर्ष) के रूप में की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है। जानकारी के अनुसार मिक्चर मशीन लेकर मुजारी गांव की ओर से घर की छत ढलाई कर घर वापस लौट रही थी। इसी बीच चालक का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर के साथ मिक्चर मशीन गहरे गढ़े में पलट गई। इसमें ट्रैक्टर पर सवार एक की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना की खबर मिलते ही आसपास गांव के जुटे लोगों ने जेसीबी से मिक्चर मशीन व ट्रैक्टर को हटाने के बाद शव को बाहर निकला गया।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
