समस्तीपुर:छेड़खानी करने वाले मोबाइल दुकानदार की पिटाई:लाठी-डंडे बरसाते रहे लोग,7 लोगों पर FIR
समस्तीपुर में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोपी की पिटाई के दौरान वीडियो भी बनाया गया। वीडियो में कुछ लोग आरोपी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी की पिटाई करने वाले 7 लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। मामला शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के पास का है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का मोबाइल दुकान है। आरोप है कि दुकानदार ने शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड की एक लड़की से छेड़खानी की थी। पीड़िता आरोपी दुकानदार की रिश्तेदार भी है। जब छेड़खानी की बात लड़की के घरवालों को पता चली, तो वे लोग आरोपी की दुकान पर पहुंचे और उसके घर आने को कहा। इसके बाद घर बुलाकर लड़की के परिजन ने आरोपी दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वीडियो भी बनाया गया।
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में एक युवक आरोपी का बाल पकड़े दिख रहा है, जबकि दो युवक डंडे से उसकी पिटाई कर रहे हैं। पिटाई दौरान दुकानदार लोगों से माफी मांगता हुआ, हाथ जोड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान एक अन्य मौजूद शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। वीडियो बनाए जाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया।
वायरल हो रहा वीडियो 5 दिन पुराना बताया गया है। इस मामले में गुरुवार को नगर थाने में दुकानदार मुकेश कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें लड़की के भाई और उनके परिवार वालों को मारपीट कर वीडियो बनाने का आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी में उसने कहा है कि साजिश के तहत उसे बुलाया गया और उसकी पिटाई की गई। उसने बताया कि मारपीट में वो बुरी तरह घायल हो गया था। उसने प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया है।
पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा?
इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने बताया कि मोबाइल दुकानदार की ओर से 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया गया है कि पुरानी पोस्ट ऑफिस के रहने वाले लोगों ने उन्हें साजिश के तहत बुलाया और एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर डंडे से उसकी पिटाई की। उनका दोनों पैर फैक्चर हो गया। शरीर में भी कई जगह पर चोट लगी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के पीछे लड़की से छेड़खानी की बात बताई जा रही है।