“तेजप्रताप ने पोस्ट कर कहा,पायलट की ट्रेनिंग है..देश के लिए जान गई तो भाग्यशाली
RJD विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर देशभक्ति की भावना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि यदि उनकी पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो वे हर समय राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार हैं।
तेजप्रताप यादव ने लिखा, “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपके जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।”
तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में कहा है कि हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं।
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों और आलोचकों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स ने उनके देशभक्ति भरे जज़्बे की सराहना की, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया।
देशी मोजिटो यूजर नेम से पोस्ट पर कमेंट किया गया है कि तेजू भइया भविष्य में भारत अधिकृत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।
वैशाली ने कमेंट में लिखा कि तेजू भईया बहुत जरूरत हैं आपकी, एक प्लेन लेके घुस जाइए इस्लामाबाद में, यही मौक़ा है भारत का क़र्ज़ चुकाने का।
हिमालय वासी ने लिखा कि उम्मीद है उड़ान भरने की नहीं, सोचने की भी ट्रेनिंग ली होगी! और हां, पायलट लाइसेंस के लिए कितना “चारा” देना पड़ा? पूछ रहा हूँ क्योंकि अब तो लोग डरने लगे हैं कहीं प्लेन भी “घोटाला” करके उड़ न जाए। राजनीति छोड़िए, बिहार को बख्शिए ये राज्य है, आपकी पारिवारिक जागीर नहीं
डॉक्टर उमाकांत राय ने लिखा कि आप तो राफेल भी उड़ा सकते हैं! भारतीय सेना को आपने ही प्रशिक्षित किया है। आप लालू प्रसाद यादव के सबसे होनहार पुत्र हैं। बस लालू प्रसाद ने आपको जिम्मेदारी से मुक्त रखा है। पार्टी और परिवार दोनों की।
हिमांशु पारीक ने लिखा कि लालू जी ने एक बेटा क्रिकेटर बना दिया, एक पायलट। कोई वैज्ञानिक, पेंटर, सिंगर, डॉक्टर बचा है क्या?
वैशाली ने लिखा है कि तेजू भईया यही मौक़ा है भारत का क़र्ज़ चुकाने का।
बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं तेजप्रताप
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। चाहे धार्मिक अवतारों में नजर आना हो या पर्यावरण संरक्षण की बात करना, वे अक्सर चर्चा में रहते हैं।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
