“भागलपुर कैंप जेल में रीतलाल यादव को किया शिफ्ट:इंदिरा गांधी का हत्यारा भी इसी सेल में शिफ्ट हुआ था
भागलपुर:दानापुर से राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट कर दिया गया। पटना के बेऊर जेल में बंद रीतलाल को सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पटना से रवाना किया गया और दोपहर तीन बजे भागलपुर कैंप जेल लाया गया।
भागलपुर जेल प्रशासन ने विधायक को लेने से पहले सुरक्षा व्यवस्था का विशेष जायजा लिया। जेल परिसर में कड़ी तलाशी के बाद रीतलाल को अति सुरक्षित टी सेल में शिफ्ट किया गया, जहां वीआईपी कैदियों को रखा जाता है। जेल प्रशासन के अनुसार, उन्हें हाई रिस्क कैदी मानते हुए विशेष निगरानी में रखा गया है।
रीतलाल पर बिल्डर से रंगदारी मांगने का लगा था आरोप
रीतलाल यादव पर एक बिल्डर से रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगा था। इस मामले में फरार चल रहे विधायक ने 17 अप्रैल को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर बेऊर जेल भेजा गया था। अब सुरक्षा कारणों से उन्हें भागलपुर के विशेष जेल में स्थानांतरित किया गया है।
सूत्रों की मानें तो रीतलाल यादव के पटना जेल में रहने के दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ जेल परिसर के आसपास जुटती थी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा था। इसी को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें भागलपुर शिफ्ट करने का निर्णय लिया।
तृतीय खंड के टी सेल में किया गया शिफ्ट
रीतलाल यादव को भागलपुर कैंप जेल में तृतीय खंड के टी सेल में शिफ्ट किया गया है। यहां जेपी आंदोलन के दौरान नीतीश कुमार, राजबल्लभ यादव, मुंगेर के कुख्यात अशोक महतो, इंदिरा गांधी के हत्यारा जसवंत सिंह और बाहुबली विधायक अनंत सिंह को भी शिफ्ट किया गया था।