इनामी बदमाश अवधेश सहनी गिरफ्तार:ई-रिक्शा चालक की हत्या की थी,5 मामले हैं दर्ज
बेगूसराय पुलिस ने शनिवार को 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी के खिलाफ वीरपुर और बरौनी थाना में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट समेत अन्य गंभीर अपराध के पांच मामले दर्ज हैं। एसपी मनीष के मुताबिक, आरोपी को जिला पुलिस, जिला आसूचना इकाई एवं चीता बल की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। इनामी अपराधी वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी का रहने वाला है। उसे लोहिया नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
अवधेश सहनी की गिरफ्तारी से सहुरी निवासी मोहम्मद आजाद हत्याकांड का खुलासा हो गया है। अवधेश सहनी ने शराब कारोबार के चक्कर में ई-रिक्शा चालक मोहम्मद आजाद की हत्या सहयोगी के साथ मिलकर की थी। 25 फरवरी को आजाद की हत्या कर लाश को मटिहानी थाना क्षेत्र के चकबल्ली मल्हीपुर दियारा में फेंक दिया था।
मर्डर, डकैती समेत आरोपी के खिलाफ 5 मामले हैं दर्ज
एसपी मनीष ने बताया कि अवधेश सहनी पर वीरपुर एवं बरौनी थाना में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनियम सहित अन्य गंभीर अपराध के पांच मामले दर्ज हैं। मोहम्मद आजाद की हत्या के बाद यह फरार चल रहा था। इसके अपराध को देखते हुए 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
एसपी ने बताया कि अवधेश सहनी ने 25 फरवरी को ई-रिक्शा चालक मोहम्मद आजाद को भाड़ा में जाने को कहकर घर से बुलाकर ले गया तथा अपने सहयोगी साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी थी। चकबल्ली दियारा से सिमरिया घाट जाने वाली सड़क के किनारे गेहूं के खेत में उसकी लाश मिली थी।
इसमें अवधेश की संलिप्तता सामने आई तथा खुलासा हुआ कि शराब कारोबार में हत्या हुई है। तभी से गिरफ्तारी के लिए छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी करायी जा रही थी। इसके बाद इनपुट के आधार पर वीरपुर थाना, जिला आसूचना इकाई एवं चीता बल के द्वारा लोहियानगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।