मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या:चाय पीते समय बाइक सवारों ने मारी चार गोली
मुजफ्फरपुर में मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोगों को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल दोनों लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गईं, जबकि घायल दूसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है।
वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल मामले की पड़ताल में जुट गई और मृत प्रॉपर्टी डीलर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल और आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है।
दोस्त के साथ चाय पी रहा था प्रॉपर्टी डीलर
जानकारी के मुताबिक, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जावेद अपने दोस्त राजू साह के साथ जिला स्कूल गेट के पास चाय पी रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग में जावेद को चार गोली लगी, जबकि राजू को दो गोली लग गई। राजू को बाएं जांघ और पेट के बाएं तरफ गोली लग गई। फायरिंग की आवाज के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के क्रम में जावेद की मौत हो गई। वहीं, राजू साह का नाजुक स्थिति में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर एसएसपी सुशील कुमार, डीएसपी टाऊन 1 सीमा देवी, मिठनपुरा थाना अध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे।
घायल बोला- फायरिंग कर भागे अपराधी, चेहरा नहीं देख पाया
घटनास्थल और आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। घटनास्थल से कई खोखा भी जब्त किया गया है। घायल राजू साह ने बताया कि हमलोग जिला स्कूल गेट के पास चाय पी रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग करने के बाद फरार हो गए। हमलोग उनका चेहरा नहीं देख पाए है।
घटनास्थल पर जुटी भीड़।
डीएसपी टाऊन 1 सीमा देवी ने बताया कि दो लोगों को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है। इसमें प्रॉपर्टी डीलर जावेद की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। घटनास्थल और आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। प्रथम दृष्टया प्रॉपर्टी डिलिंग के कारण ही गोली मारने का मामला प्रतीत हो रहा है। अनुसंधान जारी है।