मुंबई व अहमदाबाद के लोगों को मिलेगा समस्तीपुर की लीची का स्वाद, 18 को पहली खेप भेजी जाएगी
समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अथक प्रयास से व्यापारियों को सुविधा प्रदान करते हुए समस्तीपुर स्टेशन से पहली बार लीची की लोडिंग शुरू की गई। इसके लिए रेलवे की ओर से एसएलआर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस वर्ष भी समस्तीपुर से शाही लीची की खेप मुंबई के साथ-साथ अहमदाबाद भी जाएगी। इसके लिए रेलवे ने खास व्यवस्था की है। यह खेप 18 मई को समस्तीपुर से भेजी जाएगी। समस्तीपुर से पवन एक्सप्रेस में 3.9 टन एसएलआर व बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस में भी 3.9 टन एसएलआर रवाना की जाएगी।
लीची की यह खेप 20 मई को मुंबई के कुर्ला फल मंडी पहुंच जाएगा। इसके अलावा रक्सौल से मुंबई के बीच चलने वाली छह (साप्ताहिक) ट्रेनों में भी पार्सल वैन जोड़कर लीची की लोडिंग होगी। बता दें कि इस वर्ष पूर्व मध्य रेलवे ने 2000 टन से अधिक लीची ढुलाई का लक्ष्य रखा है। मुंबई के साथ दिल्ली, सूरत, जयपुर व अहमदाबाद भी लीची भेजी जाएगी। हालांकि अभी विभिन्न एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के एसएलआर से दिल्ली, मुंबई के लिए लीची भेज रहे हैं। लीची किसानों को लीची की बुकिंग में अब डिजिटल भुगतान की सुविधा भी दी जाएगी।
मंडल के वाणिज्य विभाग ने पहली बार समस्तीपुर स्टेशन से वर्ष 2024 की 25 मई को जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस में 3.9 टन का एसएलआर उपलब्ध करवाया था। इस एसएलआर में 3.9 टन लीची लोडिंग की सुविधा मिल जाने से यहाँ के लीची उत्पादक अपनी लीची कम लागत और द्रुत गति से, मुंबई के लिए भेजने में समर्थ हुए थे। इस प्रयास से न केवल इस क्षेत्र लीची उत्पादक किसानों की आजीविका को बल मिला बल्कि देशभर में लीची प्रेमियों को इस मौसमी आनंद का स्वाद भी मिला। लीची उत्पादकों को लाभ तो मिला ही, वहीं मंडल को भी रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।बाद में फिर अन्य लोडिंग भी हुई”