पटना से भुवनेश्वर,चंडीगढ़ और हिंडन के लिए सभी फ्लाइट 15 तक बंद, 4500 रद्द करा चुके हैं टिकट
पटना से चंडीगढ़, भुवनेश्वर और गोजियाबाद के हिंडन के लिए आने-जाने वाली एक-एक फ्लाइट 15 मई तक रद्द है। इन एयरपोर्ट से विमानों के ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद किया गया तो एयरलाइंस ने भुवनेश्वर फ्लाइट भी रद्द कर दिया। तीनों सेक्टरों से 7 मई से 15 मई के बीच करीब 4500 यात्रियों ने टिकट रद्द करा दिया। टिकट रद्द कराने से एयरलाइंस कंपनियों को करीब 5 करोड़ की चपत लग चुकी है। इससे पहले पहलाम हमले के बाद पटना से छुट्टी मनाने कश्मीर जाने वाले लोगों ने टिकट रद्द करा दिया था।
पटना से ये 6 फ्लाइट रद्द कर दी गई है
भुवनेश्वर-पटना
पटना- चंडीगढ़
चंडीगढ़- पटना
पटना- चंडीगढ़
हिंडन- पटना
पटना- हिंडन
क्या होता है नोटम: नोटम का फुल फार्म नोटिस टू एयरमैन होता है। यह एक सूचना है जो विमानन कपंनियों को दी जाती है। इनमें किसी भी विमानों की सुविधा, सेवा, प्रक्रिया या खतरे में परिवर्तन या स्थिति में बदलाव के बारे में जानकारी दी जाती है। यह विमानों के ऑपरेशन से संबंधित कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण होती है।
शनिवार को संघर्ष विराम की घोषणा की गई है। हो सकता है कि 15 मई से पहले केंद्र सरकार एयरलाइंस कंपनियों के लिए नोटिस टू एयरमैन यानी नोटम जारी कर सकता है। नोटेम जारी होने के बाद ही जिन-जिन सेक्टरों के बीच पटना से ऑपरेशन बंद किया गया है, उसे फिर से शुरू किया जाएगा।