Tuesday, May 27, 2025
Patna

पटना में रेलवे फुटओवर ब्रिज पर नाबालिग लड़की से रेप:एक गिरफ्तार

पटना के बिहटा में एक नाबालिग लड़की के साथ रेलवे फुटओवर ब्रिज पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आईआईटी अमहारा थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता को दो युवक बहला-फुसलाकर ले गए।

 

घटना की जानकारी पीड़िता के पिता ने आईआईटी थाने में दी। उन्होंने बताया कि कल देर शाम उनकी बेटी को दो युवक ले गए और रात एक बजे बिहटा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे मुख्य आरोपी ने दुष्कर्म किया।पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहटा के लई गांव निवासी बुधन महतो के 20 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी करण कुमार, जो भुवनेश्वर नट का पुत्र है, अभी फरार है।

 

भोजपुर से पकड़ाया है एक आरोपी

 

थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अनुसार, जांच में पता चला कि घटनास्थल रेलवे फुटओवर ब्रिज है। साथ ही घटना में शामिल मुख्य आरोपी करण कुमार का साथी को भोजपुर जिला से गिरफ्तार किया गया।साथ ही यह मामला राजकीय रेल थाना बिहटा को सौंप दिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

दो थाना के बीच फंसा केस

 

हालांकि घटना को लेकर थाना क्षेत्र के विवाद में मामला फंस गया है। इधर, आईआईटी थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार ने घटना को संज्ञान लेते हुए रेप मामले में विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।जब मामले को बिहटा रेल थाना को भेजा गया तो बिहटा रेल थाना प्रभारी आरती सिंह ने बताया कि घटनास्थल बिहटा थाना का है। अब बिहटा, आईआईटी और रेल थाने के बीच विवाद फंस चुका है।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!