“हाजीपुर में 48 लाख की अफीम जब्त:जननायक एक्सप्रेस से महिला समेत 2 तस्कर गिरफ्तार
हाजीपुर जंक्शन पर आरपीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीम ने जननायक एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में अफीम बरामद की है। टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी पटना की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से काले रंग के पिट्ठू बैग और प्लास्टिक का सफेद झोला मिला। जिसमें से कुल 8 किलो अफीम बरामद की गई। अफीम को ब्राउन रंग के पैकिंग टेप में लपेटा गया था। बरामद अफीम की कीमत लगभग 48 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्वी चंपारण के बैसाहा गांव निवासी राकेश साह (40) और स्वर्गीय हरकिशोर प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी (45) के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों को भेजा जेल
हाजीपुर आरपीएफ प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एनसीबी पटना की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अफीम तस्करी के इस सिंडिकेट के बारे में जांच कर रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
