Monday, May 12, 2025
New To IndiaPatna

Operation Sindoor:भारत का बदला,9 आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी,पाकिस्तानी बॉर्डर में घुसकर हमला

Operation Sindoor:पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान, जो लंबे समय से आतंकियों को पनाह देता रहा है, उसका बयान भी सामने आया है. भारत के इस निर्णायक ऑपरेशन से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए इस पेज को समय-समय पर रिफ्रेश करते रहें.

लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी

अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सीमा पर लगातार 13 दिन से बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहा है. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारतीय सशस्त्र बलों ने इस हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में मंगलवार देर रात नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. सशस्त्र बलों ने बहावलपुर को भी निशाना बनाया, जो आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख ठिकाना है.

भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में गोलाबारी करके एक बार फिर संघर्ष-विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है.’’ भारत और पाकिस्तान के 25 फरवरी 2021 को संघर्ष-विराम समझौते को नवीनीकृत करने के बाद से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष-विराम उल्लंघन की घटनाएं काफी कम हो गई थीं.

भारतीय सेना ने देर रात 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए. उसने कहा, ‘‘कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई और उसे अमलीजामा पहनाया गया.’’

Operation Sindoor : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम पंक्ति के गांवों में भारी गोलाबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने किए जिससे पाकिस्तान सहम गया.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं. पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में मुजफ्फराबाद, कोटली, सियाल कोट, चाक अमरू, भिंबर, मुरीदके, बहावलपुर और गुलपुर शामिल हैं. तीनों सेनाओं ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से करीब 15 दिनों तक इंतजार करने के बाद मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने रात करीब दो बजे के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए. सबसे बड़ी बात यह है कि जब पूरा पाकिस्तान आधी रात को सो रहा था, तब भारतीय सेना ने अपने मिसाइल से पाकिस्तानी बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर अंदर तक हमला किया.

ऑपरेशन सिंदुर को तीनों सेनाओं ने मिलकर अंजाम दिया. आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी ठिकानों के बारे में जानकार दी, जिसके बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमला किया गया. हमले भारतीय धरती से ही किए गए.

ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों के ठिकानों को खत्म करना और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकना था. इसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया. यह ऑपरेशन न सिर्फ आतंकियों के खात्मे वाला है बल्कि यह संदेश भी देता है कि भारत अपनी सुरक्षा और अखंडता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.06-07 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी भी शामिल थी। अंधाधुंध गोलीबारी/गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है: भारतीय सेना

सिक्योरिटी रिस्क एशिया के निदेशक राहुल भोंसले कहते हैं, “प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य मंत्रियों द्वारा दिए गए बयानों के बाद, यह बहुत स्पष्ट था कि भारत पाकिस्तान सीमा के दूसरी ओर स्थित आतंकवादी ढांचे और मुख्यालयों को निशाना बनाने जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में ठीक यही किया गया. मुझे लगता है कि दूसरी ओर एक बहुत ही कड़ा सैन्य संदेश गया है – आप जम्मू-कश्मीर और भारत में ये आतंकवादी हमले नहीं कर सकते. अगर तनाव बढ़ता है, तो इसका दोष पाकिस्तान पर होगा.”

तीनों सेनाओं का संयुक्त ऑपरेशन

भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए नौ ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं. पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं. आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया. तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया और संपत्ति और सैनिकों को जुटाया: सूत्र.

रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने क्या कहा?

आज होने वाली मॉक ड्रिल पर रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी कहते हैं, “इसे मॉक ड्रिल नहीं बल्कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास कहा जाना चाहिए. यह अभ्यास जरूरी है. यह हमें किसी भी हमले के लिए तैयार करता है…”

Operation Sindoor LIVE: हवाई उड़ाने प्रभावित

क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

Operation Sindoor पीएम मोदी की नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। सभी नौ ठिकानों पर हमला सफल रहा: एएनआई को सूत्रों ने बताया

पाक के उप प्रधानमंत्री क्या बोले?

भारतीय वायु सेना ने भारतीय वायु क्षेत्र में रहते हुए, बिना उकसावे के और खुलेआम युद्ध की कार्रवाई करते हुए, स्टैंडऑफ हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है, मुरीदके और बहावलपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार और कोटली और मुजफ्फराबाद, आज़ाद जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार नागरिक आबादी को निशाना बनाया है. भारत की आक्रामकता के कारण महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक शहीद हुए हैं. इस आक्रामकता के कारण वाणिज्यिक हवाई यातायात को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है:

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!