बिहार में अब ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर एआई की मदद से कटेगा चालान
पटना सहित राज्य के सभी जिलों के चौक-चौराहे पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले चालक अब जुर्माना से नहीं बच सकेंगे। वैसे वाहनों की पहचान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से करके ई-चालान का मैसेज अपने आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाएगा। एआई की मदद से हेलमेट नहीं पहनने वालों और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान शुरू कर दी गई है।
सड़क दुर्घटना के आंकड़ों से पता चलता है कि अधिकांश मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं। अभी पटना, मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया और मोतिहारी में सीसीटीवी कैमरे से ई-चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पटना समेत पूरे बिहार में 60510 वाहनों की चेकिंग की गई। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 7798 वाहनों से 1 करोड़ 10 करोड़ 81 हजार का फाइन वसूला गया। इस दौरान पुलिस ने 99 वाहनों को जब्त किया। फरार चल रहे वांटेड और 649 वारंटियों को दबोचा गया। 10 हथियार भी जब्त किए गए।