“दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता रानी कुमारी की हत्या
हाजीपुर.सदर थाना क्षेत्र के मनूआ गांव से सदर थाने की पुलिस ने एक नवविवाहिता का शव उसके ससुराल से संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई है। मृतका की पहचान मनुआ गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह के 20 वर्षीय पत्नी रानी कुमारी बताई गई है। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने घटना के संबंध में बताया कि सुबह 8:00 बजे उन्हें सूचना मिली थी
उनकी लड़की की मौत हो गई है। जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा की उनकी बेटी बिस्तर पर लेटी हुई थी तथा गला पर काला निशाना था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा टॉर्चर किया जाता था। उन्होंने बताया कि जुलाई 2024 में अपनी बेटी की शादी किए थे।
उस वक्त भी दहेज लिए थे। उसके बावजूद लड़का द्वारा लगातार बाइक की डिमांड की जा रहा था। हम बाइक नहीं दे पाए तो आज गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि मनुआ गांव से एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।