Monday, May 12, 2025
Patna

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से महिला का शव मिला:रेप के बाद हत्या की आशंका

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के सेकेंड फ्लोर से शनिवार को महिला का शव मिल है। हत्या के बाद 40 साल की महिला के शव काे वाटर सप्लाई हाेने वाले 20 इंच की पाइप में डाल दिया गया। शव अर्द्धनग्न हालत में पाइप में पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई है।

 

 

महिला की नहीं हो सकी है पहचान

 

फिलहाल महिला की पहचान नहीं हाे सकी है। शनिवार की रात काे टर्मिनल भवन का काम कर रही एजेंसी के कर्मी ने एयरपोर्ट थाने काे सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सिटी SP स्वीटी सेहरावत और सचिवालय SDPO-1 डॉ. अनु कुमारी घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद पाइप काे किसी तरह काटकर शव काे बाहर निकाला गया।

 

टर्मिनल भवन में गार्ड की भी थी तैनाती

 

महिला की हत्या टर्मिनल भवन में हुई या कहीं हत्या की गई और शव काे रात में पाइप में डाल दिया। हालांकि रात में टर्मिनल भवन के गेट के पास गार्ड भी तैनात थे। पुलिस ने गार्ड से भी पूछताछ की। मामले की जांच के लिए पुलिस ने FSL की टीम काे भी बुलाया। FSL टीम ने सैंपल कलेक्ट किए। पुलिस ने शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए IGIMS भेज दिया।

 

 

1216 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू हुआ था। बाद में लागत में बढ़ोतरी की गई है। अभी 1400 करोड़ रुपए खर्च किया गया है।

PM के हाथों होना था इनॉगरेशन

 

1973 में एक छोटी सी हवाई पट्‌टी से शुरू हुए पटना के ‘जय प्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के नए टर्मिनल भवन का काम पूरा हो चुका है। मौजूदा वक्त में एयरपोर्ट से सालभर में करीब 25 लाख यात्री आवाजाही करते हैं, नए टर्मिनल के शुरू होने के बाद यह संख्या 1 करोड़ तक पहुंच सकती है।

 

टर्मिनल 10 साल में 1400 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। 24 अप्रैल को PM मोदी इनॉगरेशन करने वाले थे, लेकिन ये टल गया। अब पटना से 26 साल बाद इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू हो जाएंगी। वर्ल्ड क्लास टर्मिनल बनाने के लिए सिंगापुर की मेनहार्ट कंपनी ने आर्किटेक्चर तैयार किया। हैदराबाद की नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने बाकी कामकाज किया।

 

इस प्रोजेक्ट में मल्टी लेवल कार पार्किंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल कम टेक्निकल बिल्डिंग, फायर स्टेशन, कार्गो कॉम्पलेक्स, फ्लाइंग क्लब भी बनाए गए हैं। अराइवल और डिपार्चर के न केवल रास्ते अलग किए गए हैं, बल्कि फ्लोर ही सेपरेट कर दिए गए हैं।चेक इन काउंटर्स की संख्या बढ़ाकर 64 कर दी गई है। सिक्योरिटी चेकिंग पॉइंट्स तीन गुना बढ़ा दिए गए हैं। एयरो ब्रिज की संख्या बढ़ाकर 5 कर दी गई है।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!