समस्तीपुर के रास्ते चलेगी नई स्पेशल ट्रेन:गर्मी में दरभंगा से दिल्ली जाना होगा आसान
समस्तीपुर के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू होते ही ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे प्रशासन ने समस्तीपुर के रास्ते दरभंगा से नई दिल्ली और सहरसा से नई दिल्ली के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है। ट्रेन संख्या 04072/04071 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल (लखनऊ-वाराणसी-गाजीपुर-बलिया- हाजीपुर-समस्तीपुर के रास्ते) 19 मई से 10 जुलाई तक सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से 11 बजे खुलेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 8.40 बजे हाजीपुर, 9.40 बजे मुजफ्फरपुर, 11.10 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 13.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।
दरभंगा से यह ट्रेन 20 मई से 11 जुलाई,तक मंगलवार और शुक्रवार को 15 बजे खुलकर 16.30 बजे समस्तीपुर, 18.30 मुजफ्फरपुर, 19.25 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
समस्तीपुर से ट्रेन चलेगी।
नई दिल्ली सहरसा स्पेशल ट्रेन भी चलेगी
गाड़ी संख्या 04058 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई, तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। नई दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13.40 बजे हाजीपुर, 14.25 बजे शाहपुर पटोरी, 15.40 बजे बरौनी, 16.08 बजे बेगुसराय, 17.08 बजे खगड़िया, 17.58 बजे मानसी रुकते हुए 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
वापसी में, 21 मई से 12 जुलाई,तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सहरसा से 21.40 बजे खुलकर 22.50 बजे मानसी, 23.02 बजे खगड़िया, 23.40 बजे बेगूसराय, अगले दिन 00.10 बजे बरौनी, 1.10 बजे शाहपुर पटोरी, 1.55 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।