समस्तीपुर में नेपाली युवक ने की खुदकुशी:पेड़ से लटका मिला शव
समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ले में नेपाली युवक ने खुदकुशी कर ली। मॉडल हाई स्कूल के पास पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। गोला रोड में दोस्तों के साथ फास्ट फूड की दुकान चलाता था। किराए के मकान में रहता था। मृतक उत्तम कुमार नेपाल के तेरेथुम जिला का रहने वाला था।
हमेशा टेंशन में रहता था
मृतक के दोस्त गंगा प्रसाद ने बताया कि किराए के घर में 5 लोग एक साथ रहते हैं। उत्तम भी हमारे साथ था। पार्टनरशिप में फास्ट-फुड की दुकान चलाते थे। 2 दिनों से दुकान नहीं जा रहा था। शुक्रवार रात को खाना खाकर सभी सो गए। सुबह जब नींद खुली तो वो अपने बेड पर नहीं था।
बाहर निकलकर देखा तो कैंपस में ही अमरूद के पेड़ से डेड बॉडी लटक रही थी। दोनों पैर जमीन में सटा था। उसने तीन शादियां की थी, लेकिन कोई पत्नी साथ नहीं रहती थी। इस वजह से वो टेंशन में रहता था। घटनास्थल के पास से ही मोबाइल मिला है। ईंट के सहारे मोबाइल को खड़ा करके रखा था। देखने से ऐसा लग रहा है कि खुदकुशी से पहले किसी को वीडियो कॉल किया था।
वहीं, नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया चाऊमीन बेचने वाले नेपाली युवक का शव मिला है। आत्महत्या का मामला लग रहा है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।