Samastipur:चकलालशाही चौक के पास पुलिस गाड़ी की ठोकर से घायल सब्जी विक्रेता की हुई मौत,सड़क जाम
Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही चौक एनएच 322 को आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को पूरी तरह जाम कर गुस्से का इजहार किया. बताया जाता है कि पुलिस गाड़ी की ठोकर से घायल सब्जी विक्रेता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने लाश को बीच सड़क पर रखकर न्याय की मांग की. भीषण जाम के कारण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में अधिकारियों द्वारा पहल किये जाने के बाद मामला सुलझाया गया. लाश को अंतिम संस्कार को लेकर भेजा गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर को पुलिस की गाड़ी से घायल दरबा के टुनटुन सहनी की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक सब्जी लेकर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में चकभेली चौक के समीप तेज गति से लौट रही पुलिस गाड़ी की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था.
उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि पहले तो ग्रामीणों के द्वारा चकलालशाही पटोरी मार्ग को रात भर जाम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद लाश आने के उपरांत एनएच 322 को जाम कर दिया गया. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. लोग जाम में कराहते हुए नजर आये. थानाध्यक्ष राहुल कुमार के द्वारा पीड़ित परिवार को इलाज के लिए खर्च देने एवं बीडीओ अरुण कुमार निराला के द्वारा पारिवारिक लाभ का चेक सौंपे जाने के बाद मामला समाप्त हुआ.
इस मौके पर बताया गया कि पुलिस की जिस गाड़ी से ठोकर लगी थी उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा. कार्रवाई शुरू की जायेगी. इस मौके पर बड़े पैमाने पर लोगों के द्वारा थाना अध्यक्ष से मिलकर घटना को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई. बताया जाता है कि साइकिल से सब्जी बेचने वाला मृतक दो-चार दिन पहले ही सब्जी ढोने के लिए बाइक खरीदा था लेकिन असंतुलित होकर वह पुलिस की गाड़ी से ठोकर लगी और उसने दम तोड़ दिया.