पाकिस्तान की गोलीबारी में नवादा का जवान शहीद:3 महीने पहले हुई शादी
पटना.नवादा.जम्मू-कश्मीर के लेह में तैनात बिहार के नवादा के जवान मनीष कुमार(22) ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। 14 मई की सुबह लेह में वो ड्यूटी पर थे। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में वो शहीद हो गए। 3 महीने पहले मनीष की शादी हुई थी।
शहीद मनीष कुमार लेह में ऑपरेशन रक्षक के पद पर तैनात थे। सेना की तरफ से घर वालों ने 15 मई को मनीष के शहीद होने की जानकारी दी गई।
शुक्रवार दोपहर 12 बजे मनीष का पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा। उसके बाद पटना लाया जाएगा। फिर पार्थिव शरीर को नवादा के कौआकोल प्रखंड के पांडेय गंगौट गांव लाया जाएगा।
जवान के 2 भाई भी सेना में हैं
मनीष की शहादत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मनीष की शादी इसी साल 6 मार्च 2025 को हुई थी, यानी उनकी शादी को अभी 3 महीने भी पूरे नहीं हुए थे।
मनीष 4 भाइयों में सबसे छोटे थे। 2 भाई भी भारतीय सेना में हैं। एक उत्तराखंड में तो दूसरा गया जिले में तैनात हैं।
शहीद के पिता अशोक राम ने बताया कि,
पहले हमें जानकारी दी गई कि मनीष बेहोशी हालत में गिर गया है। इससे उसकी मौत हो गई है। हालांकि, आज 15 मई को सेना की तरफ से जानकारी मिली की पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में मेरे बेटे को गोली लगी है। वो शहीद हो गया है।
एक दिन पहले पत्नी से वीडियो कॉल पर बात हुई
शहीद की पत्नी खुशबू कुमारी ने कहा कि, ‘मैं भी चाहता हूं कि मुझे भी सरकार नौकरी दे। मैं सेना में नौकरी करना चाहती हूं। आखरी बार मंगलवार 13 मई को मेरी बातचीत हुई थी। वीडियो कॉल पर उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही मुझसे मिलने आएंगे।’
मुखिया दीपक कुमार ने बताया कि ‘हमें इस घटना की जानकारी आज मिली है। पूरे गांव में मातम छा गया है। अब इंतजार है कि लाल का शव कब गांव आएगा। यहां उसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं।’