“मुकेश सहनी ने एसपी को दी चेतावनी,बोले- 15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो 16वें दिन घेराव करूंगा
समस्तीपुर में वीआईपी सुप्रिमो मुकेश सहनी समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि 7 दिन से उन्हें फोन कर रहा हूं पर वे उठाते ही नहीं। राज्य सरकार के मंत्री का भी फोन नहीं उठाते हैं। इतना वे व्यस्त हो गए हैं। क्या वे इतने बड़े हो गए कि फोन नहीं उठाएं।
मैं उन्हें गैंग रेप मामले को लेकर फोन कर रहा हूं, पर प्रशासन सोया हुआ है। कार्रवाई नहीं हुई है। मैं एसपी से पूछना चाहता हूं कि वे क्यों आरोपी को बचा रहे हैं। क्या उनके जातीय समाज से आता है या वे पैसा लिए हैं।मैं 15 दिन का समय देता हूं। पीड़ित को न्याय दीजिए। कुर्की जब्ती कीजिए। कार्रवाई नहीं हुई तो 16वां दिन मेरा होगा। मैं कार्यालय का घेराव करूंगा। तब जवाब देना होगा। ये मेरी निजी लड़ाई नहीं है। हम जनता के बीच रहते हैं। ये सब बाते सहनी ने एक पीसी में कही।
एसपी अशोक मिश्रा ने कहा,
पिछले कुछ दिनों से पूर्व मंत्री मुकेश सहनी फोर्स की मांग कर रहे थे। जिस करण कुछ भी बोल रहे हैं। जिस घटना के बारे में वह बता रहे हैं। उस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी से शिकायत की थी
मुकेश सहनी ने कहा कि 25 तारीख को गैंगरेप हुआ था। तीन लोगों ने गलत किया था। उसके अगले दिन 26 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। केस दर्ज कराने के लिए भी बहुत परेशानी हुई थी। उस समय कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। डीआईजी से एसपी की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि मैं एसपी को मैसेज डालता हूं। फिर भी एसपी ने मुझसे बात नहीं क
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिछले दिनों खानपुर थाना क्षेत्र में 9 दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र की एक युवती शामिल होने आई थी। उसके साथ आयोजक के बेटे और उसके सहयोगियों ने गलत किया था।घटना को लेकर पीड़ित ने महिला थाने में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता न्याय के लिए भटक रही।