पटना में जलती कार से मां-बेटे ने कूदकर बचाई जान:इंजन में शॉर्ट सर्किट से जली गाड़ी
पटना के खगौल थाना क्षेत्र में डीआरएम कार्यालय के पास एक चलती कार में आग लग गई। शुक्रवार की शाम को न्यू कॉलोनी क्वाटर निवासी आशुतोष कुमार अपनी मां सुनीता देवी को रेलवे अस्पताल से दिखाकर वापस घर ला रहे थे।
डीआरएम कार्यालय के पास कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। आशुतोष ने तुरंत गाड़ी रोक दी। जैसे ही उन्होंने बोनट खोला और आग बुझाने का प्रयास किया, लपटें तेज हो गईं। सूझबूझ दिखाते हुए उन्होंने अपनी मां को कार से बाहर निकाल लिया।
चार फायर ब्रिगेड की कार ने आग बुझाई
आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। फुलवारी और दानापुर से अग्निशमन दल को सूचना दी गई। दोनों स्थानों से चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन अधिकारी विजय शंकर यादव के अनुसार, टीम के पहुंचने तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। प्रारंभिक जांच में इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।