समस्तीपुर :शौचालय बनाने के लिए लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,4 गिरफ्तार
Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के कशोर गांव मे लगभग आधा दर्जन महिलाओं को शौचालय बनाने के लिए भारत फायनेंस से लोन दिलवा कर लाखों रुपए निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में गांव के शाहिद अंसारी की पत्नि लाडली प्रवीण ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि गांव की मन्सरी खातून बोली शौचालय का पैसा 12,000 रुपए रोसड़ा मे एक महिला पास कराकर देती है, तो वह उसके साथ रोसड़ा ब्लॉक रोड स्थित बेबी खातून के डेरा पर 2 अप्रैल 2025 को गयी जहां वह आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिया. कुछ समय बाद मेरा आधार का पता चेंज कर लायी.
बोली पैसा लेने के लिए रोसड़ा का पता होना चाहिए
बोली पैसा लेने के लिए रोसड़ा का पता होना चाहिए. कुछ समय बाद एक लड़का आया और एक पहचान पत्र, आधार कार्ड, फोटो मांग करने पर दिए तथा अंगुठा लगाये तब वह लड़का बोला कि आज काम नहीं हुआ है कल आइएगा. फिर 4 अप्रैल को जब रोसड़ा गयी तो बेबी खातून ब्लॉक रोड स्थित पोपुलर इलेक्ट्रोनिक दुकान पर ले गयी जहां मुझसे एक मशीन पर अंगूठा लगवाया. 5,000 रुपये दिये. उसमें से बेबी खातून तीन सौ रुपया वापस ले लिये. उसी दौरान देखा कि 10,000 हजार रुपया का मैसेज दुकानदार के मोबाइल पर आया. तभी शंका होने लगा. जब गांव वापस आये तो पांच-छह महिलाओं से पूछे तो उन्होंने भी वही बात बतायी. वहीं एक ने बताया कि एक लड़का के मोबाइल पर भारत फायनेंस का लोगों देखे थे.
कुछ दिन बाद वारिसनगर थाना क्षेत्र के नकटा चौक पर अवस्थित भारत फायनेंस में जाकर आधार कार्ड नंबर से चेक करवाए तो पता चला कि मेरे नाम से भारत फायनेंस से 3 अप्रैल को 33709 रुपये का लोन दिया गया है. 4 अप्रैल को 10,000 रुपये का कुल तीन ट्रांजेक्शन एवं एक ट्रांजेक्शन 3400 रुपये का है., तब हमलोग को पता चला की शौचालय के पैसा के नाम पर ठगी कर ली गयी है. आगे बताया है कि हम लोग बेबी खातून को पकड़ने का प्रयास करने लगे. शुक्रवार को गांव में बेबी खातून लोगों को ठगने के लिए आयी हुई थी इसी दौरान गांव की महिला उसे पकड़ लिया. उसके हैण्ड बैग चेक करने पर पता चला कि हैण्ड बैग में बहुत सारा आधार कार्ड, मोबाइल एवं सिम एवं कुछ रुपये हैं. जिसे थाना के हवाले करने पर लाखों के ठगी का मामला उजागर हुआ है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि बीबी खातून, मन्सरी खातून, सिकंदर कुमार व ॠषि कुमार को 30,000 रुपए, 6 मोबाइल, 38 मतदाता पहचान पत्र, 22 आधार कार्ड, एक पाॅश मशीन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है.