पटना पहुंची लेडीज स्पेशल पिंक बस,अगले माह से होगा परिचालन
Pink Bus: पटना. महिला स्पेशल पिंक बस का परिचालन अगले माह से शुरू होगा. सभी बस को रोपड़ पंजाब से लाया जा चुका है. इसके परिचालन के लिए परमिट देने का काम शुरू हो गया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो परमिट देने की प्रक्रिया मई माह तक चलेगी. इसके बाद जून के दूसरे सप्ताह में पिंक बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. वर्तमान में पिंक बस राज्य के चार शहरों में चलेगी. इसमें पटना में दस बस का परिचालन होगा. इसके अलावा शेष दस बसों का परिचालन भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में होगा. इन शहरों में चलने के बाद अक्टूबर में सौ और पिंक बस चलायी जाएंगी.
गांधी मैदान से हर मार्ग के लिए चलेगी बस
पटना में पिंक बस के लिए मार्ग भी तय है. हर बस गांधी मैदान से खुलेगी. यहां से दानापुर स्टेशन होते हुए बेली रोड जाएगी. इसके अलावा गांधी मैदान से पटना एम्स तक वाया पटना स्टेशन, गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन वाया राजेंद्रनगर, गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया एएन कॉलेज और गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया राजापुर पुल तक चलेगी. इन बसों के परिचालन से राजधानी में सफर करनेवाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी. यह एक सुरक्षित यात्रा का एहसास देगा.
166 डीलक्स बस की शुरुआत
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से 166 डीलक्स बस का परिचालन इसी माह से शुरू होगा. इन बसों के परमिट देने का काम पूरा कर लिया गया है. अब इसके उद्घाटन की तिथि तय करनी है. सारे बसों को तैयार कर लिया गया है. इन बसों के परिचालन के लिए संबंधित ड्राइवर को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. इन डीलक्स बसों को सभी जिलों के 102 अनुमंडल से जोड़ा जाएगा. ये सभी बसें अनुमंडल स्तर पर चलायी जाएंगी. इसका मकसद सभी अनुमंडल को जिला मुख्यालय से जोड़ना है.