रिश्वत लेने पहुंचे जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:पीड़ित बोले- 1 लाख लेने के बाद फिर घर पहुंचा था
पटना.गया में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) रत्नेश चंद्र की पिटाई हो गई। उनपर रिश्वत मांगने का आरोप है। पीड़ित असमत प्रवीण ने आरोप लगाया है कि बिजली बिल बकाया दिखाकर जेई ने मुझे डराकर कहा कि 3 लाख रुपए का फाइन है। अगर अभी 1 लाख और बाद 60 हजार रुपए दोगे तो मामला सुलझ जाएगा।
बेटी की शादी के लिए जो पैसे जमा किए थे, उसमें से 1 लाख रुपए JE को कुछ दिन पहले दिए थे, लेकिन कोई रसीद नहीं दिया। आज 60 हजार रुपए लेने आएं थे। इसी दौरान आसपास के लोगों ने जेई को बुरी तरह से पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया। मामला अलीपुर बुनियादगंज थाना क्षेत्र का है।
महिलाओं के विरोध के बाद हो गई धुनाई
पीड़ित ने असमत प्रवीण में थाने में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि जेई तब आएं जब मैं घर पर नहीं था। घर में सिर्फ महिलाएं ही थीं। जेई दबाव बनाकर रुपए की डिमांड करने लगा। महिलाओं के विरोध करने पर हंगामा शुरू हो गया।महिलाओं की शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। जब लोगों को पता चला कि जेई रिश्वत मांग रहा है तो आक्रोशितों ने उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
जेई को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
इधर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पिटाई में घायल JE को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, दूसरी तरफ SDO बिनेश पासवान ने कहा कि अभी मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है।