“शहीद चंदन सिंह स्मृति में आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच में महेशवाड़ा ने सिउरी को 111 रनों से हराया
बेगूसराय।नावकोठी।महेशवाड़ा में शहीद चंदन सिंह स्मृति में आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच महेशवाड़ा क्रिकेट टीम तथा सिउरी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस क्रिकेट मैच में महेशवाड़ा क्रिकेट टीम ने सिउरी क्रिकेट टीम को 111 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।सिउरी की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशवाड़ा क्रिकेट टीम ने अंकित लेफ्टी, कप्तान सिंटू और राजा अभिनव के शानदार अर्धशतकीय पारी खेला।
जिसमें अंकित व सिंटू ने क्रमशः 62,62 रन और राजा अभिनव ने 56 रनों का योगदान दिया । अंत में नीतीश के फिनिशिंग टच के वजह से 15 ओवर में 244 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सिउरी क्रिकेट टीम के गेंदबाज पंकज व लैला ने दो दो विकेट और सत्यम शिवम ने एक सफलता प्राप्त किया । निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिउरी 0 की टीम ने ललित को पेवेलियन भेज दिया, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कन्हैया राधे ने महज ग्यारह बॉल में अर्धशतक जड़ा। पांच ओवर में टीम के स्कोर को 100 रनों तक पहुंचा दिया। लेकिन छठे ओवर में हल्की बूंदाबांदी बारिश शुरू हो गयी
और डकवर्थ लुईस नियम के तहत रनरेट को हाई करने के चक्कर में बल्लेबाज एक एक करके महेशवाडा के गेंदबाजों को विकेट देते चले गये और आलम यह रहा कि एक समय 100 रनों पर 2 विकेट से 133 रनों पर सिउरी की टीम ऑल आउट हो गयी। महेशवाड़ा के गेंदबाज अंकित लेफ्टी ने सर्वाधिक चार विकेट और ललित, आलोक कलेक्टर, अंकित राजपूत ने दो-दो सफलता हासिल की।
टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द मैच अंकित लेफ्टी को सुनील रॉय ने तो वहीं टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब आलोक कलेक्टर को पत्रकार नीतिश कमल के द्वारा प्रदान किया गया। दोनों टीमों को विजेता व उपविजेता ट्रॉफी समाजसेवी महेश यादव व मनोज सिंह सुनील रॉय ने प्रदान किया।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
