“विद्यापतिनगर में लोगों ने सिर मुंडवाकर कालिख पोती,चप्पल की माला,छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी पकड़ा
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बढ़ौना गांव के पास की है।
कोचिंग जा रही छात्रा को एक अधेड़ व्यक्ति ने रोका। वह मदुदाबाद स्थित नाईस कंप्यूटर क्लासेस में पढ़ने जाती है। साइकिल से जा रही छात्रा से आरोपी ने पहले नाम-पता पूछा। फिर सुनसान जगह पर होटल चलने की बात करने लगा।
छात्रा ने विरोध किया और शोर मचाया। इस पर आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। उसका सिर और मूंछ मुंडवा दी। चेहरे पर कालिख पोत दी और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर इलाके में घुमाया।
आरोपी की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महम्मदीपुर गांव निवासी नजरुल हक के रूप में हुई है। उसका कहना है कि वह लोहे का सामान खरीदने जा रहा था। छात्रा से सिर्फ नाम और नंबर पूछा क्योंकि उसकी बेटी भी कोचिंग जाती है।
विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई है। छात्रा के परिजनों और आरोपी दोनों की ओर से आवेदन मिला है। एसआई अख्तर अंसारी और पुलिसकर्मी पिंकी ने आरोपी को सुरक्षित थाने पहुंचाया। पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।