Tuesday, May 20, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:गोलिकांड के विरोध में बाह मे काला पट्टी लगाकर 26 मई तक विरोध प्रदर्शन करेंगे व्यवसाई

दलसिंहसराय,शहर के सरदारगंज के पास स्थिति किराना व्यवसायी अर्जुन साह के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर हुए गोली कांड की घटना के विरोध मे गोला पट्टी में तेली साहू समाज के प्रदेश के नेता नरेश साहू ,मुकेश कुमार नंदन,जवाहर साह, सुरेश साह का आगमन हुआ.सभी ने इकट्ठे होकर पीड़ित किराना व्यवसायी अर्जुन साह के घर पर जाकर घटना कि जानकारी लेते हुए इस घटना पर नाराजगी जताया और अपराधियों कि गिरफ्तारी कि मांग प्रशासन से किया. वही स्वजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

 

 

 

सभी लोगों ने गोला पट्टी में जाकर व्यवसायियों से एकजुटता का परिचय देने का अनुरोध किया.मौके पर श्रवण साह,डा.गोपाल गुप्ता, गोविंद मृणाल, रंजीत साहू,खाद्यान व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष सुनील साह, दीपक कुमार,उमाशंकर साह, चंद्रशेखर साह, शंभु साह, जसवंत गुप्ता, रंजीत साह,जिला परिषद सदस्या सुनीता शर्मा, मनीष वर्णवाल,जमील अख्तर,मो.जाबीर,उमेश प्रकाश, जय सिंह राजपूत,रोहित पोद्दार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

 

 

 

वही व्यवसायी संघ के डेलिगेशन ने पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष ढाका के विधायक पवन जायसवाल से मिलकर घटना के बारे में जानकारी दिया.और उन्होंने आश्वासन भी दिया कि इस घटना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को ढूंढ कर उसे सजा दी जाएगी.इसमें मुख्य रूप से उत्सव जायसवाल,धीरज कुमार,आँचल आनंद शामिल थे.

 

 

दूसरी और गोलीकांड के विरोध में सभी व्यावसायी संघो के पदाधिकारी द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में सभी प्रकार के दुकानदार अपने-अपने बाह मे काला पट्टी लगाकर 26 मई तक शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे.घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी गोलिकांड में शामिल अन्य अपराधी पुलिस के पकड़ से दूर है.

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!