Friday, May 2, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में जिंदा जले पति-पत्नी:देर रात घर में लगी आग, एक साथ उठी अर्थी

समस्तीपुर के मुफस्सिल इलाके में बुधवार देर रात अचानक एक घर में आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत होई है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

मृतक की पहचान लखन सहनी(70) और पूर्णी देवी(65) के तौर पर हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पुत्र तेजू सहनी ने इस घटना को साजिश बताया है। मामला जितवारपुर हकीमाबाद पंचायत का है।

तेजू ने बताया कि पिताजी राज मिस्त्री का काम करते थे। हमलोग दूसरे घर में थे। पिताजी और मां सड़क किनारे वाले घर में सो रहे थे। देर रात करीब 1:40 बजे ग्रामीणों के शोर मचाने पर मेरी नींद खुली। हमलोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मां और पिताजी की झुलसने से मौत हो चुकी थी। किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मुझे ऐसा लग रहा है कि किसी ने साजिश के तहत आग लगाई है। आग बुझने के बाद हमलोग अंदर गए तो देखा कि पिताजी के हाथ में खंती था। शायद दरवाजा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे होंगे।

घटना का कारण स्पष्ट नहीं

पंचायत के मुखिया सुनील कुमार शोले ने बताया कि सूचना मिलते ही अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गया था। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया। अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। अपने स्तर से सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अगर कहीं से भी इसमें हत्या की आशंका बनती है, तो जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!