“समस्तीपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट, 24 घंटे सघन जांच,मेटल डिटेक्टर लगाए
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। समस्तीपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर 24 घंटे सघन जांच चल रही है। सभी प्रमुख और संवेदनशील स्टेशनों पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
प्लेटफार्म और ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।दरभंगा, रक्सौल, समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर और नरकटियागंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों और सामान की जांच की जा रही है। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
^सुरक्षा बलों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है। यात्रियों से सुरक्षा प्रक्रियाओं में सहयोग करने का हमारा आग्रह है। – विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर मंडल।