Saturday, May 3, 2025
New To IndiaPatna

हेड कॉन्स्टेबल ने की 5 शादी:छठी शादी की तैयारी कर रहा था,तभी थाने पहुंची 5वीं बीवी

मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में हेड कॉन्स्टेबल और उसकी मां, बड़े भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। पुलिसकर्मी की टीचर पत्नी का आरोप है कि उसका हेड कॉन्स्टेबल पति पहले 4 शादियां कर चुका है। जिसे उसने तलाक नहीं दिया। उसके बाद उसने मुझसे 5वीं शादी की और अब छठवीं शादी करने की तैयारी में है।

महिला टीचर का आरोप है कि जब उसे इसका पता चला तो उसने विरोध किया। विरोध करने पर पति ने उसे बुरी तरह पीटा। जिसके कारण उसका तीन महीने का गर्भपात भी हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर में है ससुराल
टीचर पत्नी ने बताया कि उसका पति राहुल कुमार मूल रूप से बधाई गांव मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। इस समय वो हरियाणा गुरुग्राम के पुलिस हेडक्वार्टर में हेड कॉन्स्टेबल है। राहुल का परिवार मुजफ्फरनगर के द्वारिका सिटी में रहता है। महिला ने बताया कि वो खुद मीरगंज ब्लॉक बरेली के एक गांव में सहायक टीचर है।

बिना तलाक दिए कर रहा छठवीं शादी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति राहुल शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। बरेली जाकर भी हंगामा करता है। आरोप लगाया कि पति राहुल पहले से निशी निवासी इंचौली, सोनू निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर, मनोरमा देवी और शिवानी से चार शादी कर चुका है। मगर, किसी से भी तलाक नहीं लिया। अब मुजफ्फरनगर निवासी युवती से छठी शादी करने की फिराक में है।

विरोध करने पर पीटा तो हो गया गर्भपात
महिला ने आरोप लगाया जब उसे इसका पता चला तो उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि उसके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है और भाई सेना में अधिकारी है। साथ ही पति राहुल का साथ उसकी मां सतवीरी और बड़ा भाई प्रशांत कुमार भी देते हैं।

शादियों की बात छिपाता है परिवार
महिला ने बताया कि उसकी शादी राहुल से 23 नवंबर 2023 को हुई थी। बताया कि राहुल से उसकी दूसरी शादी है। पहली शादी से तलाक हो चुका था इसके बाद राहुल के घरवालों को सच बताकर दूसरी शादी की थी। उसे अपने तलाक के डॉक्यूमेंट भी दिखा दिए थे। लेकिन हेडकांस्टेबल राहुल के घरवालों ने केवल एक शादी से तलाक बताकर शादी करा दी। और 3 शादियों वाली बात छुपाई और महिला से उसकी पांचवीं शादी करा दी।

दहेज प्रताड़ना का भी आरोप
महिला ने बताया कि उसके पिता जो एयरफोर्स में थे और भाई भारतीय सेना में है। परिवार मेरठ में रहता है। महिला का आरोप है कि परिवार ने उसकी शादी में 15 लाख रुपयों से ज्यादा का सामान दिया। महिला को मिले सारे महंगे जेवर, गिफ्ट, कपड़े सब कुछ उसकी सास ने अपने कब्जे में किए हुए हैं। शिक्षिका का आरोप है कि उसका पति और सास हर महीने उसकी तनख्वाह भी ले लेते हैं।

मुजफ्फरनगर की लड़की से चल रहा अफेयर
महिला ने राहुल उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। कहा कि बदल-बदलकर नई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करना राहुल की फितरत है। अब वो मुजफ्फरनगर की एक लड़की से छठवीं शादी करने की तैयारी में है। उससे अफेयर चल रहा है।

इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास और जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!