साल तक शारीरिक संबंध बनाया,अब कहता है इस्लाम अपनाओ:कई बार अबॉर्शन कराया, मेरी बेटी उसे पापा कहती है
भागलपुर।एक हिन्दू महिला ने मुस्लिम लड़के पर शादी का झांसा देकर 9 साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया, ‘अब इमरान का कहना है कि इस्लाम कबूल करोगी तो शादी करूंगा। वो कई बार मेरा अबॉर्शन करा चुका है। महिला का आरोप है कि शादी से इनकार करने के बाद वो थाने गई, लेकिन पुलिस वालों ने कार्रवाई नहीं की।इसके बाद 28 जनवरी 2025 को महिला ने भागलपुर कोर्ट में शिकायत की थी। 10 दिन पहले कोर्ट से कार्रवाई के लिए पुलिस को नोटिस जारी किया गया। तीन दिन पहले पीड़िता को थाना से कॉल कर बुलाया गया था, लेकिन पीड़िता थाना नहीं जाकर शुक्रवार को कोर्ट पहुंची और मीडिया को सारी जानकारी दी।
2016 में हुई थी पहली मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि ‘मेरी पहली शादी साल 2010 में जनवरी में हुई थी। दो साल तक पति साथ रहा। इस दौरान एक बच्ची हुई। 2013 में पति ने छोड़कर दूसरी लड़की से लव मैरिज कर ली। उसके बाद मैं मायके में रहने लगी थी।’
महिला भागलपुर के ITI कॉलेज में सफाईकर्मी है। पीड़िता ने बताया कि ‘मई 2016 में आरोपी इमरान आलम परीक्षा देने कॉलेज आया था। इस दौरान उसने मुझे देखा और यहां काम करने का कारण पूछा। फिर पहले ही दिन कहा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं। इसके बाद वो किसी न किसी बहाने से मिलने के लिए कॉलेज आता रहा।’जब हमारी बात होने लगी तो वो मेरे मायके भी आने-जाने लगा। एक दिन उसने मुझसे कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और तुम्हारे साथ तुम्हारी बेटी की भी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हूं।”वादे के मुताबिक उसने मुझे खर्च देना भी शुरू कर दिया और मेरी नौकरी भी छुड़वा दी और कहा कि अब तुम्हें काम करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब मैं तुम्हारा पति हूं और हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा।’
पीड़िता के मुताबिक,
‘इमरान ने बात करने के लिए नया मोबाइल भी खरीदकर मुझे दिया। इमरान का व्यवहार देखकर और बेटी के भविष्य के लिए मैंने इमरान से नजदीकी बढ़ा ली और उसे पति मानने लगी। इसके बाद मेरी बेटी भी उसे पापा कहने लगी। कुछ महीने बाद इमरान मुझे भागलपुर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल ले गया और शारीरिक संबंध बनाया। ऐसा उसने कई बार किया।’
पीड़िता ने कहा-
इमरान मेरे घर आता था और कहता था कि मैं इसे लेकर अपने रिश्तेदार के घर ले जा रहा हूं। फिर होटल ले जाता था और दो से तीन दिन रखता था और फिजिकल रिलेशन बनाता था। इस दौरान जब मैं कई बार प्रेग्नेंट हुई तो उसने दवा खिलाकर अबॉर्शन करा दिया। बार-बार अबॉर्शन से तंग आकर मैंने शादी का दबाव बनाया। वहीं, मेरी बेटी स्कूल जाने लायक हो गई, तो मैंने उसका एडमिशन स्कूल में कराने को कहा तो दोनों ही बात पर उसने गलत तरीके से रिएक्ट किया और मना कर दिया।
शादी के लिए कहा तो धर्म बदलने का प्रेशर बनाने लगा
पीड़िता के मुताबिक, एक बार फिर से मैंने इमरान पर शादी के लिए दबाव डाला, तो उसने इस बार कहा कि तुम अपना धर्म बदल लो और इस्लाम कबूल कर लो, तब तुमसे शादी कर लूंगा। पीड़िता ने कहा कि मैंने उसे पति मान लिया था तो धर्म बदलने को भी तैयार हो गई।
महिला का आरोप है कि,
इमरान कहता है कि तुम जब गोमांस खाओगी, तब मैं समझूंगा कि तुम धर्म बदलने को तैयार हो। फिर मेरे सामने गाय का मांस रख दिया। लेकिन मैंने ये सब करने से इनकार कर दिया।
2016 से ही शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध
पीड़िता ने कहा कि ‘इमरान साल 2016 से ही शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच उसने दूसरी लड़की से शादी भी कर ली और मुझे कुछ नहीं बताया।’
‘जब मैंने इस बारे में बात की, तो उसने धमकाना शुरू किया कि सभी को बताएगा कि उसने पैसों के लिए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। मेरे माता-पिता, भाई और भाभी को जान से मारने और मेरी बेटी को बेच देने की धमकी दी।’पीड़िता ने कहा कि ‘जब मैं थाना गई तो पुलिस ने दो धर्म का मामला होने की वजह से आवेदन लेने से मना कर दिया, जिसके बाद मैं परेशान होकर कोर्ट पहुंची हूं।’