Friday, May 16, 2025
Patna

गया एयरपोर्ट पर लगा ग्राउंड आधारित रेडियो नेविगेशन सिस्टम

बोधगया.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने गुरुवार को गया हवाई अड्डे पर पिछले पुराने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को प्रतिस्थापित करते हुए श्रेणी-I इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को सफलतापूर्वक प्रचालन में दे दिया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) एक ग्राउंड-आधारित रेडियो नेविगेशन सिस्टम है जो विमान को एप्रोच और लैंडिंग के दौरान मार्गदर्शन करता है, खासकर कम दृश्यता और प्रतिकूल मौसम की स्थिति में। लोकलाइजर, ग्लाइड पथ और दूरी मापक उपकरण (डीएमई) आईएलएस के तीन प्रमुख घटक है

 

आठ करोड़ आया खर्च एयरपोर्ट पर आईएलएस की स्थापना और कमीशनिंग में कुल 8.69 करोड़ रुपए खर्च हुए। इस परियोजना में लोकलाइजर, ग्लाइड-पाथ और डी.एम.ई. उपकरण की स्थापना शामिल थी,

 

 

जिसमें फ्रैंजिबल उपकरण शेल्टर बिल्डिंग के साथ-साथ एंटेना की स्थापना, लोकलाइजर और ग्लाइड-पाथ एंटेना के सामने ग्राउंड प्रोफाइल की ग्रेडिंग, फ्लाइट कैलिब्रेशन, वाणिज्यिक उड़ान द्वारा फ्लाइट-ट्रायल और डीजीसीए से अनुमोदन प्राप्त करना शामिल था।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!