यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई-आसनसोल समेत अन्य शहरों के लिए 16 समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
पटना।2 जुलाई तक 16 समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। राजधानी, संपूर्ण क्रांति सहित दिल्ली जाने वाली नियमित ट्रेनों में 15 जून तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इसी वजह से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से, 01010 दानापुर-लोकमान्य तिलक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को दानापुर से, 01481 पुणे-दानापुर प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पुणे से, 01482 दानापुर-पुणे प्रत्येक बुधवार और रविवार को दानापुर से, 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से, 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से, 01145 सीएसएमटी-आसनसोल प्रत्येक सोमवार को सीएसएमटी मुंबई से, 01146 आसनसोल-सीएसएमटी प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से,
01105 पुणे-दानापुर अनारक्षित प्रत्येक मंगलवार को पुणे से, 01106 दानापुर-पुणे अनारक्षित प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से, 01155 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर अनारक्षित प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से, 01156 दानापुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित प्रत्येक शनिवार को दानापुर से, 08439 पुरी-पटना प्रत्येक शनिवार को पुरी से, 08440 पटना-पुरी प्रत्येक रविवार को पटना से, 01663 रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति से और 01664 सहरसा-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से खुलेगी।