फ्लिपकार्ट स्टोर में चोरी कांड का खुलासा:चोरी के पैसे से भरी बाइक की EMI, दोस्तों संग की पार्टी
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ के वार्ड 44 स्थित फ्लिपकार्ट के स्टोर से हुए चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने हरपुर एलौथ गांव के ही राम स्वार्थ झा के पुत्र गौतम कुमार झा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी गए रुपए में से 1.77 लाख रुपया बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने घटना के दौरान गौतम द्वारा पहना गया कपड़ा, पीला रंग का झोला भी बरामद किया है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार गौतम को जेल भेज रही है।
एएसपी संजय पांडे ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दो दिन पूर्व 14 मई की रात गौतम ने हरपुर एलौथ गांव स्थित फ्लिपकार्ट के स्टोर से 3.62 लाख रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी ।इस मामले में फ्लिपकार्ट स्टोर के मैनेजर अमित कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गौतम कुमार झा को गिरफ्तार किया है जिसे अब जेल भेजा जा रहा है।
हाल ही में खरीदी थी बाइक, 40 हजार था बकाया
गिरफ्तार चोर ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि चोरी गई राशि में से इसने हाल ही में बाइक की खरीदारी की थी। जिसमें करीब 40 हजार रुपए बकाया चल रहा था। उस पैसे में से को उसने बाइक की बकाया ईएमआई भरकर क्लियर कर लिया ।इसके साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह बेगूसराय चला गया था। जहां दोस्तों के साथ भी खूब पैसे लुटाए।