Sunday, May 4, 2025
DalsinghsaraiEducationSamastipur

“आर.बी.कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन,सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग,40 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए

दलसिंहसराय, आर.बी. कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य व संरक्षक प्रो. संजय झा,बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से आये मंतोष कुमार,अखिलेश कुमार,रजनीश रंजन द्वारा दीप प्रजवली कर किया गया.अपने उद्घाटन भाषण में प्रो. संजय झा ने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने और नए जीवन में सफलता पाने के लिए शुभकामनाएं दीं.

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज और देश के विकास में योगदान देना है.श्री मंतोष ने भारत सरकार द्वारा संचालित ‘नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह पोर्टल स्नातक और डिप्लोमा धारकों के लिए रोजगार का एक प्रभावी माध्यम है,जिसके माध्यम से छात्र प्रशिक्षण लेकर विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में अपना करियर बना सकते हैं.

 

डॉ. हरीश सामरिया ने अब तक की प्लेसमेंट गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि कॉलेज का प्लेसमेंट सेल छात्रों को न केवल नौकरियों के लिए तैयार करता है,बल्कि उन्हें साक्षात्कार की प्रक्रिया,रिज्यूम निर्माण और करियर प्लानिंग में भी मार्गदर्शन देता है. उन्होंने इस मेले में भाग ले रहे विद्यार्थियों को पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया में आ रही परेशानियों को तत्काल हल कर उन्हें सहयोग प्रदान किया.संचालन और धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. धीरज कुमार ने किया.

 

रोजगार मेले में विविध कंपनियों के प्रतिनिधि – टाटा मोटर्स एवं विस्टर्न के विवेक कुमार,फ्यूजन फाइनेंस केअनिकेत पोद्दार, वेस्टर्न रेफ्रीजिरेशन के सत्यदेव डे, विजन इंडिया के सोनू कुमार सुमन, इंडो एम. आई. एम. की अदिति आर्या, मारुति के अभिजीत कुमार एवं स्वतंत्र फाइनेंस के मनीष कुमार एवं नीतीश कुमार सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर इच्छुक प्रतिभागियों को रोजगार मुहैया कराया. मेले में लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कंपनियों की ओर से छात्रों का ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू भी लिया गया.जिसमें लगभग चालीस प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!