बुद्ध जयंती समारोह के दौरान दो हजार श्रद्धालुओं को कराया गया मुफ्त भोजन
पटना।बोधगया|बाुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु बोधगया पहुंचे। 12 मई को बुद्ध जयंती समारोह से पूर्व ही उनका आगमन शुरू हो गया था इन श्रद्धालुओं के लिए बीटीएमसी के वरीय भिक्षु डॉ मनोज ने कालचक्र मैदान पर भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की थी।
उन्होंने दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं को चावल, दाल, सब्जी, अचार, पापड़, सलाद और पानी का बोतल दिया। उन्होंने बताया, वे हर साल इसकी व्यवस्था करते हैं। इसके अलावा लगभग 500 श्रद्धालुओं के बीच सूखा राशन वितरित किया।