Wednesday, May 14, 2025
Samastipur

नाव पलटने से डूबे 6 किशोर, 2 की मौत:समस्तीपुर में 4 तैरकर पानी से बाहर निकले

समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के पंचफुट्टा मोईन में मंगलवार को एक नाव पलट गई। हादसे में 2 किशोरों की डूबकर मौत हो गई। मृतक में एक समस्तीपुर का रहने वाला था, जो अपने नानी के घर गया था।

 

 

मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोयला कुंड गांव निवासी विभाकर प्रसाद का बेटा आदित्य कुमार (14) और दरभंगा जिले के घनश्यामपुर तमौल गांव निवासी आनंद राज (13) के रूप में की गई है।

 

गौरी शंकर सिंह का नाती आनंद राज और आदित्य कुमार अपने अन्य मित्रों के साथ स्नान करने गया था। इसी दौरान मोइन में लगी एक नाव पर बैठक 6 किशोर नाव पर मस्ती करने लगे। इसी दौरान मोईन के बीच में नाव पलट गई। 4 किसी तरह तैर कर बाहर निकल गए।

 

बाकी दो किशोरों को तैरना नहीं आता था। जिससे दोनों डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू हुई। स्थानीय लोगों ने हायाघाट थाना को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने गोता खोरों की मदद से दोनों के शव को मोइन से निकाला।

 

एक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

 

आनंद राज के ननिहाल वालों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। हायाघाट थाना अध्यक्ष रुदल कुमार ने कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा से सम्पर्क कर एक शव के पोस्टमॉर्टम के लिए प्रयास किया गया। आदित्य के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।मृतक आनंद राज के परिजन मोईन से शव लेकर चले गए। पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार किया है।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!