DRI ने छपरा रेलवे स्टेशन पर 18Cr का सोना पकड़ा:3 तस्करों को अरेस्ट कर भेजा जेल, ट्रॉली बैग..
मुजफ्फरपुर की DRI (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने छपरा रेलवे स्टेशन पर छापेमारी करके 20 किलो सोने की बिस्किट और ज्वेलरी के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। तीनों मुंबई जाने वाली ट्रेन में बैठे थे। तीनों ने ट्रॉली बैग में कपड़े के अंदर सोने की बिस्किट व ज्वेलरी को छिपा कर रखा था। पकड़े गए गोल्ड की कीमत खुले बाजार में 18 करोड़ रुपए आंकी गयी है। पकड़े गए तीनों तस्कर मुंबई के महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान राजेश कुमार, विजय व हितेश कुमार के रूप में की गई है।DRI ने तीनों तस्करों का मोबाइल भी जब्त किया है। मोबाइल में भी तस्करी से जुड़े अहम सुराग मिले हैं। तीनों पूछताछ के आधार पर गोल्ड तस्करी के नेटवर्क से जुड़े बड़े तस्करों की तलाश में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। DRI के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नेपाल से तस्करी करके विदेशी सोने की ज्वेलरी व बिस्किट लाई गयी थी। तस्कर मुजफ्फरपुर के रास्ते हाजीपुर सोना की खेप लेकर पहुंचे थे। वहां महाराष्ट्र के मुंबई से आये तीनों तस्कर के हवाले 20 किलो सोना से भरा ट्रॉली बैग सौंपा था। डीआरआइ की टीम गुप्त सूचना के आधार तस्करों के पीछे लगी हुई थी। उनका पीछा करके छपरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर से तीनों तस्कर को पकड़ लिया।
फिलहाल, DRI की टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई पर जुट गई है। सोने की तस्करी से जुड़े नेटवर्क खंगाले जा रहे हैं। पहले भी म्यांमार और बिहार के तस्करों को सोने के साथ पकड़ा जा चुका है।
मार्च 2024 में भी पकड़ा था 13.27 किलोग्राम सोना
मुजफ्फरपुर की डीआरआई टीम ने पिछले साल मार्च में भी एक वाहन से 13.27 किलोग्राम सोना पकड़ा था। दरअसल, डायरेक्टर ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस (DRI) की संयुक्त टीम ने गोरखपुर, मुजफ्फरपुर और गुवाहाटी में सोने की तस्करी से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया था। तीनों जगहों पर टीम ने 61.08 किलो सोना, 19 गाड़ी, नकदी के साथ दो मास्टरमाइंड सहित सिंडिकेट के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। बरामद सोने की कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई थी।DRI की टीम को सूचना मिली थी कि म्यांमार से बिहार, गोरखपुर होते हुए दिल्ली और जयपुर में तस्करी का सोना ले जाया जाएगा। इस पर DRI ने चार राज्यों में 12 और 13 मार्च को तस्करों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया। जिसका कोड ‘राइजिंग सन’ रखा गया था।
गोरखपुर में कार्रवाई के बाद मुजफ्फरपुर में तस्करी का मिला था लिंक
DRI अधिकारियों ने गोरखपुर में कसया हाइवे के पास गाड़ियों की चेकिंग तो उनके पास से 11 किलो सोना मिला। सोना ले जा रहे कागजात नहीं दिखा पाए। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसी प्रकार गुवाहाटी में 37.04 किलोग्राम सोना, 13 लाख रुपए, वाहन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ छह लोगों को पकड़ा था।इनसे पूछताछ के आधार पर मुजफ्फरपुर के DRI अधिकारियों ने एक वाहन को रोका और 13.04 किलोग्राम सोना बरामद किया। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में पता चला था कि सिंडिकेट भारत-म्यांमार बार्डर से सोने की तस्करी करता है और उसे गुवाहाटी में एकत्र किया जाता है। इसके बाद दिल्ली, जयपुर और अन्य जगहों पर ले जाकर सप्लाई करते हैं।