Thursday, May 15, 2025
Patna

नयी रैक के साथ डिब्रूगढ़ टाउन- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस,समस्तीपुर जंक्शन होते हुए..

Samastipur:समस्तीपुर : 20503 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस नये एलएचबी रैक के साथ चलेगी. इसके लिए संबंधित रेलवे जोन ने तैयारी पूरी कर ली है. पुराने रैक के जगह नये एलएचबी रैक को दिया गया है. नया एलएचबी रैक नये सस्पेंशन सिस्टम और इंटीरियर से युक्त होगा. इससे यात्रियों को नई तरह का अनुभव होगा. वहीं कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी नये रैक में मिलेगी. बताते चलें कि 20503 डिब्रूगढ़ टाउन नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन होते हुए जाती है. राजधानी एक्सप्रेस हमेशा से यात्रियों की पहली पसंद है नई दिल्ली जाने के लिए. ऐसे में पुराने रैक के जगह नये एलएचबी रैक मिलने से राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को पहले सफर में ही नया अनुभव होगा.

 

रक्सौल से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 1 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 17 मई से 26 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से 05.30 बजे

 

 

खुलकर 05.53 बजे सिकटा, 06.20 बजे नरकटियागंज, 07.00 बजे बगहा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रविवार को 12.35 बजे उधना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल 18 मई से 27 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को उधना से 15.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 22.20 बजे बगहा, 22.55 बजे नरकटियागंज एवं 23.20 बजे सिकटा व मंगलवार को 00.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!