डीएवी के सौरभ को मिला भारतीय वन सेवा परीक्षा में 52 वां स्थान,बधाई
बेगूसराय।बीहट |डीएवी पब्लिक स्कूल बरौनी के 2010 बैच के सौरभ शेखर ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा में 52 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। सौरभ की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी है।
प्राचार्य सर्बेश्वर भुजबल ने बधाई सन्देश में कहा की कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और समर्पण आज रंग लाया है।
पंचायती राज पदाधिकारी सूर्य शेखर शर्मा के पुत्र सौरभ 29 वर्ष की उम्र में ही दो – दो बार यूपीएससी में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व 2021 में सफलता प्राप्त कर सेंट्रल आर्मर्ड पुलिस फ़ोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर वर्तमान में लखनऊ में पोस्टेड हैं।