नये लुक में दिखेगा दलसिंहसराय स्टेशन,नये डिजाइन में और भी आकर्षक
दलसिंहसराय स्टेशन का निर्माण अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है. ऐसे में इसके नये डिजाइन में यह और भी आकर्षक दिखेगा. जहां सामने पटना के तर्ज पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं नये डिजाइन में यात्री सुविधा के अलावा पार्किंग की जगह का भी विशेष ध्यान रखा गया है.
बताते चलें कि 19.6 करोड़ की लागत से अमृत भारत योजना के तहत दलसिंहसराय स्टेशन का निर्माण किया जाना है. ऐसे में यह योजना निर्माणाधीन है.
पूर्व मध्य रेलवे में सबसे पहले सहरसा स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत तैयार हो चुका है. जबकि इसके बाद सलोना भी तैयार है. वहीं समस्तीपुर जंक्शन में अमृत भारत योजना के तहत अभी काफी काम होना बाकी है.