Friday, May 16, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:आर एल महतो बीएड कॉलेज में एक्सटर्नल असेसमेंट का किया गया आयोजन

in Dalsinghsarai Carl Marco Bed College

दलसिंहसराय,स्थानीय राम लखन महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में बीएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं का एक्सटर्नल असेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ.शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए किया गया.अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर किया. उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य सुदर्शन बीएड कॉलेज, मेजरगंज, सीतामढ़ी के प्राचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स को गंभीरता एवं सफलतापूर्वक करने पर जोर दिया.

 

 

 

उन्होंने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों को अंधकार से प्रकाश की ओर और बुराई से अच्छाई की ओर ले जाता है और सभ्यता के दीपक को हमेशा प्रज्वलित रखता है.वहीं कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज, चंदौर, बेगूसराय के प्राचार्य राजीव कुमार राय ने कहा इस कोर्स द्वारा प्रशिक्षु आत्मनिर्भर बन सकते हैं तथा अपने परिवार एवं समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा विद्यार्थियों को अपना कार्य निष्ठा व लग्न से करके अपनी योग्यता का निरंतर विकास करना चाहिए.

 

 

 

वही कॉलेज के निदेशक प्रशांत पंकज ने कहा कि देश का भविष्य अपने हाथ में है.विद्यार्थियों के ज्ञान ईमान और अरमान के सपनो को मुकाम तक पहुंचना होगा.बेहतर शिक्षा और संस्कार शिक्षकों को देना की मुख्य लक्ष्य है.संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. निर्मल कुमार चंचल ने किया.धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार गिरी द्वारा किया गया.मौके पर सहायक प्राध्यापक केशव कुमार चौधरी, सत्यम,डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन,योगेश कुमार,कुमारी दीपा,आकांक्षा, हसन राजा अंसारी,सर्वेश सुमन, नीलम कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल, संतोष सुमन सहित अन्य सभी कॉलेज कर्मी मौजूद रहे.

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!