दलसिंहसराय:मध्यान भोजन को लेकर ग्रामीणों ने स्कुल पर किया हंगामा
दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिकी विद्यालय असिंचक में सोमवार को मध्यान भोजन को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विद्यालय में तालाबंदी कर दिया.
काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ.ग्रामीणो ने बताया कि कई दिनों शिकायत मिल रहा था कि मध्यान भोजन कुछ छात्रों को नहीं दिया जा रहा है. आज ज़ब बच्चो ने अपने अभिभावक को शिकायत किया तो सभी स्कुल में आकर तालाबंदी कर दिया.
वही विद्यालय के एच.एम. वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ऐसा कोई घटना नहीं हुआ है. सभी बच्चे खाना खा लिए थे. 3,4 बच्चे नहीं खाये थे जो अभिभावक को शिकायत किये तो सभी विद्यालय आये.समझा बुझा कर मामला शांत करवाया दिया गया है.