दलसिंहसराय के मधेयपुर में आपसी विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या,जाँच में जुटी पुलिस
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर-दलसिंहसराय सड़क मार्ग पर स्थित मधेयपुर चौक के दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की देर शाम एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई.मृतक युवक की पहचान गांव वार्ड 13 निवासी स्व.सुरेश सिंह के पुत्र श्रीराम सिंह(25) के रूप में की गई है.घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने ही कुछ साथी के साथ एक स्थान पर बैठ कर नशा पान कर रहा था।
इसी दौरान आपस में ही गांव के वार्ड 11 निवासी विजय राय के पुत्र मनीष कुमार राय के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया.इसी दौरान मनीष कुमार राय ने राम सिंह पर चाकू से बार करने लगा.जिसके बचाओ में आये एक अन्य युवक को भी चाकू लगी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.वही राम सिंह पर लगातार चाकु से बार करने पर वह घटनास्थल पर ही तरप तरप कर मर गया.घटना के बाद मनीष फरार हो गया।
घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश था.इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेने के प्रयास में जुट गए थे.लेकिन आक्रोशित लोग आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग रहे थे.
बताया जाता है मृतक घर का एकलौता चिराग था।
घटना के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल था.थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है,स्वजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी में जुट गई है.