ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दलसिंहसराय शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
दलसिंहसराय,स्थानीय बाजार में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के द्वारा स्थानीय सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली.
यात्रा की शुरुआत 250 मीटर लम्बा तिरंगा पट्टी के साथ दलसिंहसराय स्टेशन से हुई.वहां से यह यात्रा महावीर चौक, गुदरी रोड, नवादा रोड होते हुए सरदार गंज चौक तक पहुंची.इस दौरान भारतीय सेना के समर्थन व पाकिस्तान व आतंकियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.यात्रा में शामिल नित्यानंद राय ने कहा कि आतंक के पोषक राष्ट्र पाकिस्तान के आतंकवादियों के शरणस्थली एवं सैन्य ठिकानों पर भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है.
भारतीय सेना ने पहलगाम के निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों के कायराना हमले का पाकिस्तान में घुसकर जवाब दिया है.पूर्व सैन्य कैप्टन कमलेश सहनी ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सेना के सम्मान और मनोबल को बढ़ाने के लिए निकाली गई है.भारतीय सेना ने अद्भुत युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर करोड़ों भारतीय का सर ऊंचा कर दिया है.नगर अध्यक्ष गीता साह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताने के लिए भी यह आयोजन किया गया है.
साथ ही भारतीय सेना ने यह साबित कर दिया कि दुनिया का कोई भी देश भारत को कमतर आंकने की कोशिश न करें.इस मौके पर जिला अध्यक्ष शशिधर झा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह, सतवंत चौधरी,सामंत चौधरी,पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,अरविन्द कुशवाहा, रमाकांत राय,ललन सिंह, सुशील सुरेखा, गौरी शंकर,सुजीत कुमार,सुनील कुमार बमबम,शंभू साह,गीता साह, श्याम कुमार लाल, मनीष वर्णवाल,नरेंद्र चौधरी,संजय सोनी,सुजीत पाठक, मनोरंजन मोदीन,मनोज गुप्ता,मनीष पाठक सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.