दलसिंहसराय में दो परीक्षा केन्द्र पर होंगी कार्यालय परिचारी पद हेतु परीक्षा,तैयारी पूरी
दलसिंहसराय,कार्यालय परिचारी पद हेतु बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा आगामी रविवार को एकल पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से अपराहन 02:00 बजे तक निर्धारित होंगी.इसे लेकर दलसिंहसराय में दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है.इस संबंध में एसडीओ प्रियंका कुमारी ने पत्र निर्गत कर बताया कि आगामी रविवार को शहर के बालिका उच्च विद्यालय, दलसिंहसराय एंव राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, दलसिंहसराय परीक्षा केन्द्रों पर कार्यालय परिचारी पद हेतु प्रारंभिक परीक्षा होगा.
स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने हेतु निषेद्याज्ञा जारी किया गया है. परीक्षा के संचालन पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु केन्द्रों पर धारा 163 भा०ना०सु०सं० के तहत निषेद्याज्ञा जारी करने के साथ ही फोटो स्टेट / फैक्स/इंटरनेट/कोचिंग संस्थान तथा ठेला आदि पर खाद्य सामाग्री, चाय, कॉफी इत्यादी कि बिक्री पर परीक्षा अवधि के दौरान पूर्णतः बंद रखने हेतु निदेश दिया गया है.
साथ ही परीक्षा केन्द्र के आस-पास लाउडस्पीकर बजाने पर भी रोक रहेगा. परीक्षा अवधि में महात्मा गाँधी पथ से मेन बाजार जाने वाली सड़क तथा थाना चौक से गोला रोड होते हुए माहात्मा गाँधी पथ जाने वाली सड़क के दोनो तरफ किसी प्रकार का वाहन मोटरसाईकिल, चार पहिया, तीन पहिया एवं साईकिल इत्यादि का पार्किंग वर्जित रहेगा. जाम की स्थिति में वाहन को जब्त/दंडित करने की कार्रवाई की जायेगी.