दलसिंहसराय:बिजली शर्ट सर्किट से घर में लगी ,घर में सो रहे दो मासूम की जलकर हुई मौत
दलसिंहसराय शहर के भगवानपुर चकशेखू के बाजार समिति के पास स्थित मुसहरी टोला में रविवार की दोपहर 2 बजे के करीब अचानक आग लगी. इस आगलगी की घटना में घर में सो रहे दो मासूम की जलकर मौत हो गई.मृतक मासूम की पहचान नगर परिषद दलसिंहसराय वार्ड एक निवासी शंभू मांझी के पुत्र अंकुश कुमार (3) और पुत्री प्रीति कुमारी उर्फ़ इतवरिया (5) के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि दूसरे घर में मृतक मासूम के भाई सो रहा था. उसे इस आगलगी की भनक तक नहीं लगी.आग बुझाने पहुंचे लोगों ने टाटी तोड़कर घर में घुसकर मौसा को जगाया. जब तक जुटे लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया.तब तक दोनों मासूम की जलकर मौत हो चुकी थी.घर फूस का होने के कारण आग तेजी से फैल गया.लोग कुछ कर पाते आग पूरी तरह बेकाबू हो चुकी था.
बताया जाता है कि घटना के समय मृतक दोनों मासूम के माँ फूलों देवी, पिता शंभू देवी, और नाना दुखन सदा काम करने के लिए गए हुए थे.घटना की सूचना पर पहुंची मां फूलों देवी और मौसी रूबी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल था.इधर घटना की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.लोगों ने बताया कि आग घर में सप्लाई हो रही बिजली के शॉट सर्किट के कारण लगी है. वही मौके पर पहुंचे अग्निशामक पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने भी घटना स्थल का मुआयना किया.उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्य में आग लगाने का स्पष्ट कारण तो पता नहीं चल पा रहा है.लेकिन घर में बिजली की सप्लाई थी.वही घर के बाहर रखा का भी ढेर था.जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा.