दलसिंहसराय:साईकिल से जा रहे किसान को ट्रेक्टर ने मारा धक्का, हुई मौत,विरोध में सड़क जाम
दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के एस एच 88 पर हुई.जहाँ बेटी के घर साईकिल से जा रहे एक किसान को ट्रेक्टर वाले ने धक्का मार दिया.धक्का लगते हुए साईकिल पर परबल का बोरा लिए किसान सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते किसान कि मौत हो गई.
मृतक कि पहचान थाना क्षेत्र के सलखनी पंचायत के वार्ड 13 के निवासी रामचंद्र पासवान(65) के रूप में हुई है.आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा कि माँग को लेकर बॉस बल्ला लगा घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया.
सुचना पर पहुंची पुलिस व अंचल कार्यालय से पहुँचे अधिकारियो के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया.2 घंटे तक लगे जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों कि लाइने लग गई. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि कागजी करवाई के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे कि करवाई कि जाएगी. ट्रक व ट्रेक्टर को पुलिस जप्त कर थाना लाई है.