वर्ग प्रोन्नति उपरांत कन्या मध्य विद्यालय केवटा में बच्चों के सम्मान में दीक्षांत समारोह का आयोजन
दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के केवटा स्थित कन्या मध्य विद्यालय केवटा के प्रांगण में वर्ग प्रोन्नति उपरांत बच्चों के सम्मान में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह का शुभारंभ जिला पार्षद हेमलता कुमारी,प्रधानाध्यापक राजीव कुमार चौधरी,शिक्षा प्रेमी अमित कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
सम्बोधित करते हुए हेमलता कुमारी ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का अद्वितीय योगदान है.अगर हम अपने परिवार का,समाज का,राज्य से देश का विकास चाहते है तो शिक्षा के बिना संभव नहीं है.खास कर लड़कीयों पर बल देते हुए जिला पार्षद ने कहा कि अगर एक लड़की शिक्षित होती है तो एक परिवार शिक्षित होता है और एक परिवार शिक्षित होता है तो एक समाज शिक्षित होता है और राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर होता है.
वही प्रधानाध्यापक ने बच्चों के सम्मान में विद्यालय रत्न पुरस्कार,अनुशासनात्मक पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया.मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार ठाकुर,उप सरपंच भुनेश्वर राय,मुनचुन चौधरी,शिक्षिका स्मिता कुमारी,नीतु कुमारी,अंजली कुमारी मौजूद थी.