“समस्तीपुर में कैफे संचालक ने दिया ईमानदारी का मिशाल,लौटाया दो लाख की सोने की चेन
समस्तीपुर.जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी. एलौथ गांव स्थित एक कैफे संचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक ग्राहक का छूटा हुआ करीब दो लाख रुपए मूल्य का सोने का चेन वापस कर दिया। सुमन कुमार नामक व्यक्ति, जो एक निजी बीमा कंपनी में एजेंट के रूप में कार्यरत हैं, बीते बुधवार की रात कैफे में कुछ समय बिताने आए थे। इसी दौरान अनजाने में उनके गले से उनका कीमती सोने का चेन गिर गया। उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब वे घर पहुंच चुके थे। काफी खोजबीन के बावजूद चेन नहीं मिलने पर सुमन कुमार बेहद परेशान हो गए।
आशा की अंतिम किरण लिए वे दोबारा उसी कैफे में पहुंचे और संचालक से अपनी समस्या साझा की। कैफे संचालक ने ईमानदारी दिखाते हुए बताया कि एक सोने का चेन कैफे में मिला था, जिसे उन्होंने सुरक्षित रख लिया था। सत्यापन के बाद उन्होंने चेन सुमन कुमार को सौंप दिया। कीमती सामान वापस पाकर सुमन कुमार बेहद खुश हुए।
