नौकरी का झांसा देकर महिला से 3 लाख की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर,3 महीने तक कराया काम
पटना।शेखपुरा में आईसीडीएस में आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अरियरी प्रखंड के कसार गांव की लक्ष्मी देवी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता ने बताया कि केवटी थाना क्षेत्र के भदरथी गांव निवासी पंकज सिंह ने उन्हें नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने मांगे गए 3 लाख रुपए किसी तरह जुटाकर आरोपी को दे दिए। पंकज ने फर्जी जॉनिंग लेटर देकर तीन महीने तक काम भी कराया। लेकिन न तो वेतन मिला और न ही नौकरी वैध साबित हुई। अब आरोपी मोबाइल बंद कर फरार है।
अलग-अलग गांव के 14 लोगों से ठगी
लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि पंकज सिंह ने सुकन्या विवाह योजना के नाम पर अलग-अलग गांवों में कम से कम 14 लोगों से भी ठगी की है। जून 2022 में पंकज कुमार उर्फ दीपक कुमार ने मद्य निषेध विभाग में गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर 8 लोगों से 24 लाख रुपए की ठगी की थी।
आरोपी पहले भी जा चुका जेल
इस मामले में बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में पंकज के अलावा सर्वा निवासी मंजू देवी, बरबीघा के झंडा चौक निवासी अभिलाषा कुमारी और 8-10 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया था। आरोपी इस मामले में पहले जेल भी जा चुका है। बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।